पीसीबी सीईओ का खुलासा, मोहम्मद आमिर संन्यास तोड़कर पाकिस्तान के लिए खेल सकते हैं
NDTV India
खान ने कहा कि आमिर की ब्रिटेन में उनसे मुलाकात हुई थी और इस खिलाड़ी ने टीम प्रबंधन के खिलाफ अपनी शिकायतें उन्हें बतायी थीं. उन्होंने यूट्यूब पर ‘क्रिकेट बाज’ चैनल में कहा, ‘‘मैंने उन्हें स्पष्ट किया कि बतौर सीनियर खिलाड़ी उन्होंने जो रास्ता अख्तियार किया, वह सही नहीं था.
पाकिस्तान के लेफ्टी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने भले ही साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का आमिर को मनाने की कोशिशें लगातार जारी हैं. पीसीबी ने उम्मीद जतायी है कि आमिर संन्यास तोड़कर पाकिस्तान के लिए फिर से खेल सकते हैं और उनके और कोचों के बीच तमाम मतभेदों को दूर करने की कोशिशें की जा रही हैं. पीसीबी के मुख्यकार्यकारी वसीम खान ने आमिर की वापसी को लेकर यह खुलासा किया है.More Related News