पीलीभीत में बदले हालात, शासन के इस फैसले के बाद पहले से बेहतर होती नजर आ रही हैं स्वास्थ्य सेवाएं
ABP News
यूपी के पीलीभीत जिले में कोरोना मरीजों के इलाज में लापरवाही बरतने को लेकर स्वास्थ्य महकमे के सीएमएस पर गाज गिरने के बाद अब हालात सुधरने लगे हैं. जिले में अब मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी शुरू हो गई हैं.
पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में कोरोना मरीजों के इलाज में लापरवाही और वेंटिलेटर का उपयोग ना करने के मामले में शासन से हुई कार्रवाई में सीएमएस रतन पाल सिंह को सस्पेंड कर दिया गया था. रतन पाल सिंह के सस्पेंड होने के बाद प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनिल मिश्रा ने पद संभाला था. अनिल मिश्रा के पद संभालने के बाद जिले में स्वास्थ्य सेवाएं पहले से बेहतर होती दिख रही हैं. ब्लैक फंगस के मरीज को लखनऊ हायर सेंटर रेफर किया गयाबेहर को रही स्वास्थ्य सेवाओं का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पीलीभीत जिला अस्पताल में पूरनपुर थाना क्षेत्र निवासी जवाहर नाम के मरीज को इमरजेंसी में डाक्टरों की देखरेख के समय ब्लैक फंगस के लक्षण मिले. मरीज में ब्लैक फंगस के लक्षण दिखने के बाद उसे प्रथमिक उपचार दिया गया और डॉक्टरों ने बिना देरी किए उसे बेहतर इलाज के लिए लखनऊ हायर सेंटर रेफर कर दिया.More Related News