पीएम मोदी-पवार मुलाकात पर शिवसेना ने कहा- राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी कर सकते हैं NCP प्रमुख
ABP News
शरद पवार-पीएम मोदी की मुलाकात पर शिवसेना के सूत्रों ने कहा है कि महाविकास अगाड़ी सरकार में सब कुछ ठीक चल रहा है. एनसीपी के मंत्रियों को जितनी छूट इस सरकार में मिली है उतनी किसी सरकार में नहीं मिली है.
नई दिल्ली: नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक हुई इस मुलाकात में क्या बात हुई इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई, लेकिन सूत्रों का कहना है कि उन्होंने ताजा राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की. इस मुलाकात पर शिवसेना का कहना है कि शरद पवार राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी बन सकते हैं. शिवसेना के सूत्रों ने कहा है कि राष्ट्रपति पद के लिए एनसीपी प्रमुख दावेदारी कर सकते हैं. पीएम मोदी के साथ ये मुलाकात भविष्य की रणनीति के लिहाज से हो सकती है, लेकिन ऐसा करके शरद पवार महाराष्ट्र में अपनी ताकत खो देंगे. बीजेपी उन्हें साफ कर देगी, बीजेपी और शिवसेना ही एक साथ रहकर महाराष्ट्र में आगे बाढ़ सकते हैं. क्योंकि दोनों हिंदुत्ववादी संगठन हैं जबकि एनसीपी प्रमुख को भी पता है कि बीजेपी उनका प्राकृतिक साझीदार नहीं हो सकता है.More Related News