पीएम मोदी ने यूपी के 75 जिलों के 75 हजार लाभार्थियों को आवास की डिजिटल तरीके से चाबी सौंपी
NDTV India
पीएम मोदी ने महोत्सव में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना-शहरी के तहत यूपी के 75 जिलों के 75 हजार लाभार्थियों को उनके आवास की चाबी डिजिटल तरीके से देने का कार्य किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrut Mahotsav)से जुड़ी तीन दिन की कार्यशाला का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने महोत्सव में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना-शहरी के तहत यूपी के 75 जिलों के 75 हजार लाभार्थियों को उनके आवास की चाबी डिजिटल तरीके से देने का कार्य किया.इस मौके पर पीएम मोदी ने लाभार्थियों से संवाद किया. पीएम ने आगरा की विमलेश से बातचीत में पूछा कि ये जो पीछे दिख रहा है, यही आपका मकान है. विमलेश ने कहा कि हम पहले टूटे-फूटे मकान में रहते थे. लेकिन आवास योजना के तहत अब पक्के मकान में भी रहते हैं. उन्हें पानी, बिजली और सिलेंडर की सुविधा भी मिलता है.