पीएम मोदी ने नुआखाई त्योहार की दी बधाई, लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा के त्योहार नुआखाई की बधाई दी है. यह त्योहार पश्चिमी ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में मनाया जाता है, जिसकी शुरुआत आज से हुई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा के त्योहार नुआखाई की बधाई दी है. यह त्योहार पश्चिमी ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में मनाया जाता है, जिसकी शुरुआत आज से हुई है. नुआखाई त्योहार को लोग अच्छी फसल होने का धन्यावाद देते हुए भगवान की पूजा-अर्चना करते हुए मनाते हैं. Nuakhai Juhar! Greetings to everyone on this auspicious occasion. On Nuakhai we laud the outstanding efforts of our industrious farmers and their role in nation building. I pray for everyone's good health and well-being.More Related News
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.