पीएम मोदी के फ्री वैक्सीन के एलान के बाद राहुल गांधी का पहला बयान, ''एक सीधा सवाल....''
ABP News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में फ्री वैक्सीन के एलान के साथ कहा कि देश में बन रहे टीके में से 25 प्रतिशत, निजी क्षेत्र के अस्पताल सीधे ले पाएं, ये व्यवस्था जारी रहेगी.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना टीकाकरण नीति में बड़ा बदलाव करते हुए कहा कि सभी देशवासियों के लिए केंद्र सरकार ही मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध करवाएगी. उन्होंने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि राज्यों के पास टीकाकरण से जुड़ा जो 25 प्रतिशत काम था, उसकी जिम्मेदारी भी भारत सरकार उठाएगी. ये व्यवस्था आने वाले 2 सप्ताह में लागू की जाएगी. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि 21 जून से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकारों को मुफ्त टीका देगी. किसी भी राज्य सरकार को टीके पर कुछ खर्च नहीं करना होगा.''More Related News