पीएम मोदी और सीएम उद्धव ठाकरे की कल होगी मुलाकात, क्या नई इबारत लिखी जाएगी?
ABP News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मराठा आरक्षण और ताउते तूफ़ान से हुए नुक़सान का मुद्दा उठाएंगे.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मंगलवार को पीएम मोदी से मुलाक़ात करने वाले हैं. मुलाक़ात में मराठा आरक्षण, ओबीसी आरक्षण, ताउते तूफ़ान से हुए नुक़सान का मुद्दा उठाएंगे. उद्धव ठाकरे चाहते हैं कि मराठा आरक्षण के लिए सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद केंद्र ओबीसी की सूची संशोधन कर उसमें मराठाओ को शामिल करे और पुनर्विचार याचिका में केंद्र पहले की तरह सहयोग जारी रखे. साथ ही उद्धव ठाकरे चाहते हैं कि ताऊते तूफ़ान से हुए नुक़सान की भरपाई के लिए गुजरात की तर्ज़ पर 1000 करोड़ महाराष्ट्र को भी दिया जाए. उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनने के बाद दूसरी बार प्रधानमंत्री से मिलने आ रहे हैं, जानकार इस मुलाक़ात के राजनीतिक मायने भी निकाल रहे हैं.More Related News