'पिछले 7 साल में 122 छात्रों ने की आत्महत्या, सबसे ज्यादा मामले सेंट्रल यूनिवर्सिटी में'
Zee News
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि आत्महत्या के सबसे ज्यादा मामले केंद्रीय विश्वविद्यालयों के छात्रों से जुड़े हैं.
नई दिल्लीः बीते कुछ वर्षों के दौरान देश भर के आईआईटी, आईआईएम और विभिन्न प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों और केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुल 122 छात्रों ने आत्महत्या की है. सोमवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने यह जानकारी लोकसभा के समक्ष रखी.
समाज के इस वर्ग के छात्र लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि वर्ष 2014 से 2021 के बीच इन 122 छात्रों आत्महत्या की है. आत्महत्या करने वाले 122 छात्रों में से 24 छात्र अनुसूचित जाति, 41 छात्र ओबीसी, तीन अनुसूचित जनजाति और तीन छात्र अल्पसंख्यक वर्ग से थे.
More Related News