पाकिस्तान में बम धमाके पर चीन तना! घटना में 9 चीनियों की मौत पर जांच के लिए भेज दी टीम
NDTV India
पाकिस्तान में हुए एक बस में हुए धमाके की जांच करने के लिए एक टीम को भेजा है. इस धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें से नौ चीनी नागरिक थे. चीन ने इस धमाके को आतंकी हमला बताया है. मारे गए तीन अन्य लोग पाकिस्तानी नागरिक हैं, वहीं लगभग 28 लोग घायल हुए हैं.
चीन ने शनिवार को बताया है कि उसने पाकिस्तान में हुए एक बस में हुए धमाके की जांच करने के लिए उसने एक जांच टीम को भेजा है. इस धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें से नौ चीनी नागरिक थे. चीन ने इस धमाके को 'आतंकी हमला' बताया है. इस बस में 40 चीनी इंजीनियर, सर्वेकर्ता और मैकेनिकल स्टाफ सफर कर रहे थे और खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र में एक बांध के कन्स्ट्रक्शन साइट पर जा रहे थे. इस धमाके में मारे गए तीन अन्य लोग पाकिस्तानी नागरिक हैं, वहीं लगभग 28 लोग घायल हुए हैं.More Related News