पाकिस्तान: थरपारकर की ये महिलाएं एक बर्तन की शुक्रगुज़ार
BBC
यहां महिलाओं को मीलों दूर से पानी सिर पर रखकर लाना पड़ता है.
पाकिस्तान के रेगिस्तानी इलाक़े थरपारकर में पानी की कमी एक बड़ी समस्या है. 15 लाख की आबादी वाले इस इलाक़े में 45 फ़ीसदी महिलाएं हैं और यही महिलाएं गर्मी या सर्दी की परवाह किए बग़ैर मीलों दूर से सिर पर रखकर पानी लाती हैं. यही वजह है कि यहां की ज़्यादातर महिलाएं अक्सर गर्दन और सिर में दर्द की समस्या से परेशान रहती हैं. लेकिन, हाल ही में पाकिस्तान के एक संगठन की कोशिश से इन महिलाओं की ज़िंदगी आसान हुई है. देखिए बीबीसी संवाददाता शुमायला ख़ान की रिपोर्ट. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News