पाकिस्तान के लिए ये फ़ैसले का वक्त है: इमरान ख़ान
BBC
इमरान ख़ान संसद में अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रहे हैं. पढ़िए उन्होंने अब तक क्या-क्या कहा -
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने गुरुवार शाम को पाकिस्तान को संबोधित कर रहे हैं. इमरान ख़ान संसद में अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रहे हैं और मौजूदा राजनीतिक स्थिति में मत उनके ख़िलाफ़ जाता दिख रहा है.
पढ़िए उन्होंने अब तक क्या-क्या कहा -
मेरे पाकिस्तानियों, आज मैंने आपसे एक बहुत अहम बात करनी हैं, मैंने फ़ैसला किया है कि मैं ये लाइव करूंगा. ये रिकॉर्डेड नहीं है. ये पाकिस्तान के भविष्य की बात है. पाकिस्तान के लिए ये एक फ़ैसले का वक्त है. हमारे पास दो रास्ते हैं. हमें तय करना है कि हमें कौन सा रास्ता लेना है.
मैं चाहता हूं कि मैं आपसे दिल की बात करूं. मैं अपनी क़ौम को बताना चाहता हूं कि मेरी तरह का आदमी राजनीति में आया क्यों? अगर आप नेता की ज़िंदगी देखें, तो राजनीति में आने से पहले उन्हें कोई नहीं जानता था. बहुत कम लोग ऐसे हैं जिन्होंने राजनीति में आने से पहले कुछ हासिल किया होगा.
क़ायद-ए-आज़म जिन्ना एक बहुत बड़े राजनेता थे, लेकिन नेता बनने से पहली उनकी पहचान हिंदुस्तान में एक बड़े वकील की थी, उनकी कुछ हैसियत थी. अब ज्यादातर लोग जो राजनीति में आते हैं, राजनीति से पहले कोई उनका नाम भी नहीं जानता था.