पाकिस्तान का जग्गा गुर्जर जिससे कांपता था पूरा लाहौर और देता था जग्गा टैक्स
BBC
ये जुलाई 1968 की बात है जब लाहौर में हुई एक 'पुलिस मुठभेड़' में जग्गा गुर्जर की मौत की ख़बर पाकिस्तान के सभी अख़बारों के पहले पन्ने पर छा गई थी. ये वही जग्गा गुर्जर थे जिनके नाम पर 'जग्गा टैक्स' शब्द मशहूर हो गया था और उनके ऊपर पंजाबी में कई फिल्में बनाई गईं.
ये जुलाई 1968 की बात है जब लाहौर में हुई एक 'पुलिस मुठभेड़' में जग्गा गुर्जर की मौत की ख़बर पाकिस्तान के सभी अख़बारों के पहले पन्ने पर छा गई थी. ये वही जग्गा गुर्जर थे जिनके नाम पर 'जग्गा टैक्स' शब्द मशहूर हो गया था और उनके ऊपर पंजाबी में कई फिल्में बनाई गईं. उस दौर में प्रकाशित समाचार पत्रों और उसके बाद लिखी गई किताबों के अनुसार, जग्गा गुर्जर का असली नाम मोहम्मद शरीफ़ था, वो लाहौर के इस्लामिया पार्क इलाक़े के रहने वाले थे. उस समय, एक मेला लगा करता था, उस मेले में जग्गा के भाई माखन गुर्जर का लाहौर के 'कुख्यात बदमाश' अच्छा शोकरवाला से झगड़ा हो गया था. इस झगड़े के बाद 1954 में माखन की हत्या कर दी गई थी. जग्गा अपने भाई की हत्या के समय सिर्फ़ 14 वर्ष का था. अपने भाई की हत्या के आठ दिन बाद, जग्गा ने हत्यारे को मौत के घाट उतार कर भाई की मौत का बदला ले लिया. इस हत्या के बाद जग्गा को जेल हो गई.More Related News