पाकिस्तान और कश्मीर से जम्मू आए सभी शरणार्थियों को जल्द मिले पैकेज, उच्चस्तरीय बैठक में अमित शाह ने दिए कई निर्देश
ABP News
गृह मंत्रालय के एक आला अधिकारी के मुताबिक, बैठक के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर का सर्वांगीण विकास और जनता का कल्याण करना मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
जम्मू कश्मीर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के लिए आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल समेत वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक तलब की. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री ने पाक अधिकृत जम्मू कश्मीर, पश्चिमी पाकिस्तान और कश्मीर से जम्मू आए सभी शरणार्थियों को जल्द से जल्द शरणार्थी पैकेज का लाभ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. केंद्रीय गृह मंत्री ने जम्मू कश्मीर में चल रहे विकास कार्यों पर भी प्रसन्नता व्यक्त की और कोरोना टीकाकरण के चल रहे कार्य की भी समीक्षा की. केंद्रीय गृह मंत्री ने अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मनरेगा का दायरा बढ़ाने पर भी बल दिया. गृह मंत्रालय के एक आला अधिकारी के मुताबिक, बैठक के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर का सर्वांगीण विकास और जनता का कल्याण करना मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएं 90% तक पूरे जम्मू कश्मीर में फैल चुकी हैं. साथ ही मौजूदा आपदा को ध्यान में रखते हुए वहां के उपराज्यपाल और प्रशासन ने कोरोना टीका करण को लेकर भी अहम भूमिका निभाई है.More Related News