पाकिस्तान: अगर इमरान ख़ान प्रधानमंत्री नहीं रहे तो आगे क्या होगा?
BBC
पाकिस्तान में जारी सियासी हंगामे का आज जो कुछ परिणाम निकलेगा, उसके बाद क्या होगा... कौन बनेगा पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री, क्या इमरान ख़ान सरकारी आवास खाली करेंगे. जानिए कुछ अहम सवालों के जवाब.
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव पेश किए जाने के बाद, विपक्षी दलों ने संख्यात्मक रूप से बढ़त हासिल कर ली है. कहा जा रहा है कि अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाली वोटिंग के बाद संभावित रूप से इमरान ख़ान को प्रधानमंत्री पद छोड़ना पड़ सकता है.
रविवार, तीन अप्रैल को नेशनल असेंबली के 342 सीटों वाले निचले सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी. अगर कम से कम 172 सदस्य इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ वोटिंग करते हैं, तो उन्हें प्रधानमंत्री छोड़ना होगा
बीबीसी ने नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग की पूरी प्रक्रिया और उसके बाद के हालात के बारे में अपने पाठकों के मन में उठने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवालों का जवाब देने की कोशिश की है.
बीबीसी ने नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग की पूरी प्रक्रिया और उसके बाद के हालात के बारे में अपने पाठकों के मन में उठने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवालों का जवाब देने की कोशिश की है.
कैसे होगी वोटिंग और क्या इसमें धांधली हो सकती है?