पांचजन्य के लेख में इंफ़ोसिस 'देशविरोधी' और नारायण मूर्ति पर निशाना, आरएसएस ने बनाई दूरी
BBC
पांचजन्य के ताज़ा अंक में इंफ़ोसिस पर कवर स्टोरी प्रकाशित की गई है. इस लेख में कहा गया है कि अतीत में इंफ़ोसिस पर "नक्सलियों, वामपंथियों और टुकड़े-टुकड़े गैंग की मदद करने" के आरोप लग चुके हैं.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने ख़ुद को संगठन का 'मुखपत्र' माने जाने वाले 'पांचजन्य' के उस लेख से अलग कर लिया है जिसमें देश की मशहूर आईटी कंपनी इंफ़ोसिस को निशाना बनाया गया है. पांचजन्य के हालिया संस्करण में इंफ़ोसिस को लेकर चार पन्नों की कवर स्टोरी प्रकाशित की गई है. इसमें इंफ़ोसिस पर कई तरह के आरोप लगाने के साथ ये भी कहा गया है कि 'आरोप साबित करने के लिए साक्ष्य नहीं हैं.' ख़बर लिखे जाने तक इंफ़ोसिस की ओर से अभी इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई थी.More Related News