पश्चिम बंगाल में बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री ने दुख व्यक्त करते हुए किया मुआवज़े का एलान
ABP News
आपदा प्रबंधन अधिकारी के मुताबिक मुर्शिदाबाद जिले में बिजली गिरने से तीन और लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जंगीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के जिलों में दोपहर के बाद से भारी बारिश हुई, जिसे मौसम कार्यालय ने मानसून पूर्व बारिश बताया.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के दक्षिणी इलाकों के तीन ज़िलों में सोमवार को बिजली गिरने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई. राज्य के आपदा प्रबंधन अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि मुर्शिदाबाद और हुगली में नौ-नौ लोगों और पूर्वी मेदिनीपुर जिले में दो लोगों की मौत हो गई. बिजली गिरने जान गंवाने वालों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक प्रकट किया और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों और घायलों के परिवारवालों के लिए मुआवज़े का एलान किया.More Related News