पर्यावरण मंत्री गोपाल राय देर रात सिंघु बॉर्डर पहुंचे, GRAP-4 के तहत लगे प्रतिबंधों का लिया जायजा
AajTak
शुक्रवार देर रात निरीक्षण के दौरान गोपाल राय ने कहा कि GRAP-4 के तहत लगाए गए प्रतिबंधों का उल्लंघन करने पर 18 नवंबर से दिल्ली की सीमाओं से रोजाना 135 से 165 ट्रकों को वापस भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि केवल सीएनजी, इलेक्ट्रिक और बीएस-VI मानकों वाले वाहनों को ही शहर में प्रवेश की अनुमति है.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण रोधी उपायों के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में देर रात निरीक्षण किया. साथ ही कहा कि प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वाले 135 से 165 ट्रकों को प्रतिदिन वापस भेजा जा रहा है.
गोपाल राय ने X पर पोस्ट किया कि आज देर रात नरेला/सिंघु बॉर्डर का दौरा किया और GRAP-4 के क्रियान्वयन का निरीक्षण किया. राय ने कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर अनधिकृत वाहनों को प्रवेश की अनुमति दिए जाने की शिकायतें मिली हैं. उन्होंने कहा कि आज हमें कई शिकायतें हैं कि दिल्ली में बिना जांच के अनधिकृत वाहनों को प्रवेश दिया जा रहा है. इसलिए हम स्थिति का निरीक्षण करने आए हैं.
'रोजाना 165 ट्रकों को वापस भेजा जा रहा'
शुक्रवार देर रात निरीक्षण के दौरान गोपाल राय ने कहा कि GRAP-4 के तहत लगाए गए प्रतिबंधों का उल्लंघन करने पर 18 नवंबर से दिल्ली की सीमाओं से रोजाना 135 से 165 ट्रकों को वापस भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि केवल सीएनजी, इलेक्ट्रिक और बीएस-VI मानकों वाले वाहनों को ही शहर में प्रवेश की अनुमति है, जबकि प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए अन्य सभी ट्रकों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
'उल्लंघन करने वालों पर सख्त जुर्माना लगा रहे'
गोपाल राय ने कहा कि उल्लंघन करने वालों पर सख्त जुर्माना लगाया जा रहा है. उन्होंने ट्रक मालिकों और ड्राइवरों से प्रतिबंधों का पालन करने की अपील की और इस बात पर जोर दिया कि दिल्ली के गंभीर वायु प्रदूषण से निपटने के लिए प्रतिबंध जरूरी है. पर्यावरण मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए कि वे सुनिश्चित करें कि नियमों के पालन में कोई भी लापरवाही न हो. इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि जब तक GRAP-4 लागू है, सभी नियमों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए. इसके कार्यान्वयन में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए.
Kundarki By Poll Result Live Updates: सपा ने कुंदरकी उपचुनाव में हाजी मोहम्मद रिजवान पर दांव खेला है. इस सीट पर 2002 से सपा का कब्जा है. बीजेपी ने यहां से रामवीर ठाकुर को अपना मैदान में उतारा है. वहीं, बसपा से रफ़्तुल्लाह जान, AIMIM से हाफिज वारिस और आजाद समाज पार्टी से चांद बाबू चुनवी मैदान में हैं. आज इन सबकी किस्मत का फैसला होना है...
आज तक के खास क्राइम शो 'वारदात' के 20 साल पूरे हो चुके हैं. 22 नवंबर 2004 को वारदात शो की नींव रखी गई थी. तब से देश-दुनिया की क्राइम से हर जुड़ी खबरें को आज तक संवाददाता शम्स ताहिर खान ने दुनिया के सामने रखी. 20 सालों में टेक्नोलॉजी ने कैसे क्राइम, क्रिमिनल, क्राइम इनवेस्टिगेशन सब कुछ बदल डाला. देखें वीडियो में.
12वीं की छात्रा के साथ कोचिंग सेंटर मालिक ने किया बलात्कार, हंगामे के बीच पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब अलीगढ़ के कुवारसी इलाके के सुरेंद्र नगर में मौजूद कोचिंग सेंटर के बाहर छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों का एक ग्रुप इकट्ठा हुआ और सेंटर के मालिक धनंजय पर संगीन आरोप लगाया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.