परमाणु हथियारों के अवैध प्रसार पर अधिक ध्यान देने की जरूरत: UNSC में भारत
AajTak
भारत ने सोमवार को इंटरनेशनल कम्युनिटी को परमाणु हथियारों के नेटवर्क, उनके वितरण प्रणाली आदि के अवैध प्रसार पर ध्यान देने की जरूरत को रेखांकित किया.
भारत ने सोमवार को इंटरनेशनल कम्युनिटी को परमाणु हथियारों के नेटवर्क, उनके वितरण प्रणाली आदि के अवैध प्रसार पर ध्यान देने की जरूरत को रेखांकित किया. आयरिश प्रेसीडेंसी के तहत आयोजित व्यापक परमाणु-परीक्षण-प्रतिबंध संधि पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने परिषद को बताया कि भारत ने वैश्विक परमाणु सुरक्षा को मजबूत करने में सक्रिय रूप से समर्थन और योगदान दिया है.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.