परमवीर: करगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तान को धूल चटा ऐसे 'टाइगर हिल' पर भारतीय जवानों ने फहराया था तिरंगा
ABP News
इस युद्ध की वजह थी पाकिस्तान के जवानों और उसके समर्थित आतंकियों की एलओसी यानी भारत-पाकिस्तान की वास्तविक नियंत्रण रेखा के भीतर घुसकर भारत की कई महत्वपूर्ण चोटियों पर अपना कब्जा करना.
दुनिया की मुश्किल भरी लड़ाईयों में से एक था करगिल वॉर, जिसमें भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को ऐसी धूल चटाई को उसके बाद कभी दोबारा मुड़कर पीछे देखने की उसने हिमाकत नहीं की. इस युद्ध की वजह थी पाकिस्तान के जवानों और उसके समर्थित आतंकियों की एलओसी यानी भारत-पाकिस्तान की वास्तविक नियंत्रण रेखा के भीतर घुसकर भारत की कई महत्वपूर्ण चोटियों पर अपना कब्जा करना. लेह लद्दाख को भारत से जोड़ने वाली सड़क पर अपना नियंत्रण कर सियाचिन-ग्लेशियर पर भारत को कमजर कर राष्ट्रीय अस्मिता को खतरा पैदा करना. करगिल वॉर में भारत ने चटाई पाक को धूलMore Related News