पत्नी के आशिक से बदला लेने के लिए पाकिस्तानी शख्स ने की कुरान की बेअदबी, रची ऐसी खौफनाक साजिश
AajTak
पाकिस्तान के फैसलाबाद में कुछ दिनों पहले कुरान की बेअदबी के मामले को लेकर काफी तनाव रहा था. मुस्लिम प्रदर्शनकारियों ने कई ईसाई चर्चों में तोड़फोड़ करते हुए खूब हंगामा भी मचाया. अब खबर है कि कुरान की बेअदबी का यह मामला एक शख्स के बदले से जुड़ा है. यह बदला वह अपनी पत्नी के कथित आशिक से लेना चाह रहा था.
पाकिस्तान के फैसलाबाद में हुए कुरान बेअदबी के मामले में नया मोड़ सामने आया है. दरअसल, कुछ दिनों पहले ही फैसलाबाद में कुरान की बेअदबी को लेकर मुस्लिम पक्ष के प्रदर्शनकारियों ने न सिर्फ हंगामा मचाया, बल्कि कई ईसाई चर्चों और इमारतों में जमकर तोड़फोड़ भी की. पुलिस उसी समय से मामले की जांच में लगी हुई थी. अब पुलिस ने कुरान की बेअदबी के पीछे जो कारण बताया है, उसे जानकर हर कोई हैरान है. पुलिस के अनुसार, इस घटना को अंजाम एक ईसाई शख्स ने अपनी पत्नी के प्रेमी को सख्त ईशनिंदा कानून में फंसाने के लिए दिया था.
जी, हां पाकिस्तानी पुलिस का यह खुलासा वाकई चौंकाने वाला है. इस घटना को अंजाम देने वाले शख्स ने साजिश कुछ इस तरह रची थी कि पत्नी का प्रेमी किसी भी तरह से बच नहीं पाए. हालांकि, आरोपी को अपने प्लान में सफलता नहीं मिली और आखिरकार पुलिस की सलाखों के पीछे पहुंच गया है.
क्या कह रही है पाकिस्तान पुलिस? पुलिस के अनुसार, इस घटना को अंजाम एक ईसाई शख्स ने दिया है. वह शख्स अपनी पत्नी के आशिक को सबक सिखाना चाहता था. पुलिस के अनुसार, पाकिस्तान के फैसलाबाद के जरानवाला में रहने वाले इस शख्स को कुृछ समय पहले पता चला कि उसकी पत्नी का उसके ही समुदाय के एक अन्य शख्स के साथ अफेयर चल रहा है.
आरोपी इस बात पर काफी नाराज हो गया और पत्नी के प्रेमी को मारने का प्लान बनाया. इसके लिए उसने एक बदमाश को सुपारी भी दी. हालांकि, वह किलर वारदात को अंजाम देने में नाकामयाब रहा.
जब आरोपी को कुछ समझ नहीं आया तो उसने अपने दोस्त दाउद और बॉबी के साथ मिलकर पत्नी के प्रेमी को ईशनिंदा कानून में फंसाने की एक खौफनाक साजिश रची. आरोपी को पता था कि अगर उसकी पत्नी का प्रेमी इस अपराध में फंस गया तो पाकिस्तान के नियम अनुसार उसे मौत की सजा दे दी जाएगी. इससे बिना किसी तनाव ही उसका बदला भी पूरा हो जाएगा.
इसी साजिश के तहत, आरोपी ने कुरान के कुछ पेज फाड़कर रस्सी के सहारे एक गली के बीच में टांग दिए. लोगों ने देखते ही वीडियो बनानी शुरू कर दी. कुछ ही देर में मामला काफी तूल पकड़ गया और शहरभर में लोगों ने हिंसक प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के पास से रस्सी को भी बरामद कर लिया है. मामले की जांच अभी चल रही है.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.