पति ने नहीं किए घर के काम तो पत्नी ने लगाया रेप का आरोप!
AajTak
शादी के 21 साल बाद 61 साल की पत्नी ने पति पर रेप का झूठा आरोप लगा दिया. इस मामले में महिला के खिलाफ कोर्ट ने फैसला सुनाया है. महिला लगातार अपने पति को धमका रही थी. पिछले साल शैरोन ने डेविड को गालीगलौज वाले मैसेज भेजे थे, शैरोन ने मांग की थी कि वह घर के कामों में उनकी मदद करें.
पति ने घर का काम नहीं किया तो पत्नी ने उस पर रेप का आरोप लगा दिया. दोनों की शादी को 21 साल हो चुके थे. ब्रिटेन के वोस्टरशायर क्राउन कोर्ट की सुनवाई के दौरान महिला की ये हकीकत सामने आई है. यह भी पता चला है कि महिला का कहीं और अफेयर चल रहा था. कोर्ट में दोनों के तलाक के मामले की सुनवाई हो रही थी.
61 साल की शैरोन टेलर की शादी डेविड से 21 साल पहले हुई थी. डेविड से अलग होने के बाद शैरोन ने इस बात को स्वीकार कर लिया कि उनका कहीं और अफेयर चल रहा था. इसके बाद पति डेविड ने वोस्टरशायर (ब्रिटेन) में मौजूद घर को छोड़ने का फैसला किया.
पिछले साल शैरोन ने डेविड को गालीगलौज वाले कई मैसेज भेजे, शैरोन ने मांग की कि वह घर के कामों में उनकी मदद करें. डेविड को शैरोन ने धमकी दी कि अगर वह अपनी नौकरी नहीं छोड़ते हैं तो वह उनकी शिकायत पुलिस से कर देंगी.
'डेलीस्टार' की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च से अप्रैल के बीच शैरोन ने डेविड को 216 मैसेज भेजे और उनको 'रोबोटिक नाजी' तक कह दिया. इसके बाद वह पोस्ट ऑफिस गईं, जहां वह काम करती थीं. यहां पहुंचकर उन्होंने अपने बॉस से कहा कि उनका सालों तक रेप किया गया. उनके बॉस ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी पुलिस को देनी चाहिए. लेकिन शैरोन ने यह कहकर इनकार कर दिया कि इससे उनके पॉलिटिकल करियर पर असर पड़ेगा.
सोमवार को वोस्टरशायर क्राउन कोर्ट में शैरोन स्टॉकिंग ब्लैकमेल के आरोप में दोषी पाई गईं. हालांकि वह जेल जाने से बच गईं. जैसे ही कोर्ट में उन्हें 2 साल 3 महीने की सजा सुनाई गई, उन्होंने कटघरे के अंदर खड़े होकर रोना शुरू कर दिया. इसके बाद उनकी 2 साल की सजा निरस्त कर दी गई.
इसके बाद उन्हें आदेश दिया गया कि वह 30 दिन रिहैबलिटेशन में रहें. उनके खिलाफ रेस्ट्रेनिंग ऑर्डर भी जारी किया गया है, इसके तहत वह अपने पति से संपर्क नहीं कर सकती हैं.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.