पति का सच जान चुकी थी SDM निशा, घर में बिखरे ये सबूत दे रहे कातिल पति के गुनाह की गवाही
AajTak
शहपुरा कस्बे में 28 जनवरी को शाम करीब 4 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एसडीएम साहिबा के पति मनीष खुद ही उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे. अस्पताल लाते ही उन्होंने डॉक्टरों से बताया कि अचानक उनकी पत्नी की तबीयत काफी खराब हो गई.
SDM Nisha Murder Case: मध्य प्रदेश में एक एसडीएम (SDM) के कत्ल का सनसनीखेज मामला सामने आया तो हड़कंप मच गया. एसडीएम का कत्ल किसी और ने नहीं बल्कि खुद उसी के पति ने किया. हालांकि कातिल पति ने इस कत्ल को हार्ट अटैक साबित करने की भरपूर कोशिश भी की. लेकिन खून की चंद बूंदों ने सारा राज खोल कर रख दिया. इस कत्ल की जो वजह सामने आई, उसने सभी को हैरान कर दिया. आइए जान लेते हैं इस कत्ल की इनसाइड स्टोरी.
शहपुरा की SDM थीं निशा नापित ये सच्ची कहानी है निशा नापित की, जो मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले के शहपुरा की एसडीएम थीं. एसडीएम यानी सब डिविजनल मजिस्ट्रेट. यानी एक मजिस्ट्रेट. और एसडीएम साहिबा के पति हैं मनीष शर्मा. एसडीएम निशा नापित अब इस दुनिया में नहीं हैं. और उनके पति मनीष अब घर की बजाय जेल में हैं. दरअसल, एसडीएम का कत्ल उन्हीं के घर में हुआ और कातिल कोई और नहीं बल्कि उन्हीं का पति यानी मनीष निकला.
अस्पताल लाने से पहले ही हो चुकी थी मौत शहपुरा कस्बे में 28 जनवरी को शाम करीब 4 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एसडीएम साहिबा के पति मनीष खुद ही उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे. अस्पताल लाते ही उन्होंने डॉक्टरों से बताया कि अचानक उनकी पत्नी की तबीयत काफी खराब हो गई. दरअसल, वो पहले से ही बीमार थीं, इसके बावजूद वो व्रत कर रही थीं.
इसी व्रत की हालत में उन्होंने फल खाए थे, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. पति मनीष ने अपनी बीवी को हार्ट अटैक आने की बात भी कही. लेकिन जब डॉक्टरों ने एसडीएम साहिबा की जांच की, तो ना सिर्फ उन्हें मृत पाया, बल्कि ये भी देखा कि उनकी मौत कोई तीन से चार घंटे पहले हो चुकी है.
पति के साथ चल रही थी निशा की अनबन ये अपने आप में एक अजीब बात थी. अब डॉक्टरों ने ना सिर्फ निशा नापित को ब्रॉट डेड यानी अस्पताल लाए जाने से पहले ही मुर्दा करार दिया, बल्कि पूरे सिलसिले की जानकारी पुलिस को भी दी. आनन-फानन में पुलिस ने एसडीएम निशा की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और उनके घरवालों को फोन कर जानकारी दी. निशान के घरवाले हैरान रह गए. लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया कि उनकी अपने पति मनीष के साथ अनबन चल रही थी. अब ऐसे में निशा के पति शक के घेरे में आ चुके थे.
SDM के घर की तलाशी में हैरान करने वाली बातें अब शहपुरा पुलिस ने एसडीएम के घर की तलाशी लेने का फैसला किया, ताकि अगर उनकी मौत से जुड़ा कोई सबूत मिले, तो उसे इकट्ठा किया जा सके. लेकिन घर पहुंचने पर पुलिस को जो कुछ दिखाई दिया, वो चौंकाने वाला था. घर में ऐसे कई कपड़े थे, जिन्हें अभी-अभी धो कर सुखाया गया था. जांच में पता चला कि पति मनीष ने एसडीएम की नाक और मुंह से निकले खून के धब्बों को साफ किया था और उनके कपड़ों को धोया था. यहां तक कि उनके घर में वॉशिंग मशीन में उनका एक तकिया भी मिला, जिस पर लगे खून के धब्बों को धो कर साफ करने की कोशिश की गई थी. ये सबकुछ शक पैदा करने वाला था.
सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह रही कि खींवसर को तीन क्षेत्रों में बांटकर देखा जाता है और थली क्षेत्र को हनुमान बेनीवाल का गढ़ कहा जाता है. इसी थली क्षेत्र में कनिका बेनीवाल इस बार पीछे रह गईं और यही उनकी हार की बड़ी वजह बनी. आरएलपी से चुनाव भले ही कनिका बेनीवाल लड़ रही थीं लेकिन चेहरा हनुमान बेनीवाल ही थे.
देश का सबसे तेज न्यूज चैनल 'आजतक' राजधानी के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में तीन दिवसीय 'साहित्य आजतक' महोत्सव आयोजित कर रहा है. इसी कार्यक्रम में ये पुरस्कार दिए गए. समारोह में वरिष्ठ लेखकों और उदीयमान प्रतिभाओं को उनकी कृतियों पर अन्य 7 श्रेणियों में 'आजतक साहित्य जागृति सम्मान' से सम्मानित किया गया.
आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 23 नवंबर 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा है. महाराष्ट्र में नतीजे आने के बाद सूत्रों की मानें तो एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पर पर अपना दावा ठोका है. सीएम योगी ने यूपी उपचुनाव के नतीजों को पीएम मोदी के नेतृत्व की जीत बताया है.
हिंदी साहित्य के विमर्श के दौरान आने वाले संकट और चुनौतियों को समझने और जानने की कोशिश की जाती है. हिंदी साहित्य में बड़े मामले, संकट और चुनने वाली चुनौतियाँ इन विमर्शों में निकली हैं. महत्वपूर्ण विचारकों और बुद्धिजीवियों ने अपने विचार व्यक्त किए हैं. हिंदी साहित्यकार चन्द्रकला त्रिपाठी ने कहा कि आज का विकास संवेदन की कमी से ज्यादा नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि व्यक्ति प्रेम के लिए वस्तुओं की तरफ झूक रहा है, लेकिन व्यक्ति के प्रति संवेदना दिखाता कम है. त्रिपाठी ने साहित्यकारों के सामने मौजूद बड़े संकट की चर्चा की. ये सभी महत्वपूर्ण छोटी-बड़ी बातों का केंद्र बनती हैं जो हमें सोचने पर मजबूर करती हैं.