पंजाब: सीएम चन्नी का बड़ा एलान, दो किलोवाट तक के उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ
ABP News
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज कैबिनेट बैठक की और इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. चन्नी ने पंजाब में बिजली के बिलों को लेकर बड़ा एलान किया.
चंडीगढ़: पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद उथल पुथल मची है. इस बीच मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज कैबिनेट बैठक की और इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. चन्नी ने पंजाब में बिजली के बिलों को लेकर बड़ा एलान किया. उन्होंने कहा कि दो किलोवाट के उपभोक्ताओं का बकाया बिल सरकार बिल भरेगी, उनके कनेक्शन बहाल किये जाएंगे.
इस पर ज्यादा जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ''बिजली बिल पर रहत को लेकर दो दौर की बैठकें हो चुकी हैं. कई लोग मजबूरन बिना बिजली के रह रहे हैं. कई लोगों के बिजली का कनेक्शन कटा हुआ है और बिना बिजली के बीच रह रहे हैं. प्रदेश में 55 हजार से एक लाख लोगों का कनेक्शन कटा हुआ है.'' उन्होंने कहा कि सितंबर महीने का बिल इस प्रक्रिया में शामिल नहीं होगा. अगस्त महीने तक का बकाया पंजाब सरकार भरेगी