पंजाब में होंगे दो डिप्टी CM, देर रात आला कमान ने किया ऐलान, इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी
Zee News
कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंस (Pawan Kumar Bansal) ने बताया है कि पार्टी ने सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Randhawa) और ब्रह्म महिंद्रा (Braham Mahindra) के नाम पर मुहर लगा दी है.
नई दिल्ली: पंजाब में मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद उप मुख्यमंत्री के नाम से भी पर्दा उठ गया है. कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंस (Pawan Kumar Bansal) ने बताया है कि पार्टी ने सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Randhawa) और ब्रह्म महिंद्रा (Braham Mahindra) के नाम पर मुहर लगा दी है. ये दोनों नेता भी मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ डिप्टी सीएम के पद की शपथ लेंगे. Heartiest congratulations to for elevation as and & as Dy CMs. Best wishes for their grand success in the service of Punjab under the leadership of Smt.Sonia Gandhi and Sh..
दलित नेता चरणजीत चन्नी को मुख्यमंत्री बनाए जाने के साथ, पार्टी आलाकमान ने रविवार देर रात जाति संयोजन को संतुलित करने की कोशिश में वरिष्ठ मंत्रियों ब्रह्म मोहिंद्रा और सुखजिंदर रंधावा को डिप्टी सीएम के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की. AICC के कोषाध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल ने दोनों की नियुक्ति के बारे में ट्वीट किया.