पंजाब में जलियांवाला बाग का उद्घाटन, हरियाणा में किसानों पर "जनरल डायर" एक्शन
The Quint
जैसे ही पीएम मोदी ने जलियांवाला बाग के नए परिसर का उद्घाटन किया, किसानों को पड़ोसी हरियाणा में पुलिस ने पीटा. As PM Modi inaugurated Jallianwala Bagh's new premises, farmers were beaten by Police in neighboring Haryana.
उधर पीएम मोदी चमाचम जलियांवाला बाग (Jallianwala Bagh) का उद्घाटन कर रहे थे और इधर कांग्रेस हरियाणा की बीजेपी सरकार (BJP Gott) के एक अफसर के आदेश की तुलना जरनल डायर के 'फायर' वाले ऑर्डर से कर रही थी. इन दोनों घटनाओं का एक साथ होना महज संयोग है या सियासत के बदले चरित्र का संकेत भी है?करनाल में एसडीएम आयुष सिन्हा एक वीडियो में पुलिस वालों को ये कहते हुए पाए गए कि इधर से कोई गुजरने न पाए. जो आए उसका सिर फोड़ देना. फिर हुआ भी यही. किसान आए और उनके सिर फोड़े गए. जमकर लाठियां चलीं. उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया.दरअसल, किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा की बीजेपी सरकार और किसान आमने-सामने हैं. हरियाणा में किसान अक्सर बीजेपी नेताओं का विरोध कर रहे हैं. 28 अगस्त को करनाल में बीजेपी की बैठक थी. इस बैठक के दौरान भी किसान विरोध करने न पहुंच जाएं इसलिए बंदोबस्त की गई थी. लेकिन किसान आए और पीटे खूब गए.ADVERTISEMENTकिसानों की पिटाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कह दिया कि बीजेपी सरकार जनरल डायर जैसा बर्ताव कर रही है. जिस दिन हरियाणा में ये सब हुआ उसी दिन प्रधानमंत्री ने पड़ोसी पंजाब में जलियांवाला बाग को उसके सौंदर्यीकरण का बाद वर्चुअल उद्घाटन किया. जलियांवाला बाग में ही अंग्रेज जनरल डायर ने निहत्थे और शांतिपूर्ण बैठक कर रहे किसानों पर गोलियां चलवा दी थीं.जब जलियांवाला बाग को फिर से चमकाया जाता है तो दरअसल हम ये कहते हैं कि जलियांवाला बाग में जो हुआ था वो गलत था. शांतिपूर्व प्रदर्शन करना सही है. उसपर जनरल डायर को वैसी कार्रवाई नहीं करनी चाहिए थी. ये हमारी कथनी है. करनी क्या है? शांतिपूर्ण प्रदर्शन को कुचलने के लिए हम अंग्रेजों के हथकंडों से भी आगे चले जा रहे हैं. वैकेंसी न निकलने के विरोध में छात्र एमपी में प्रोटेस्ट करते हैं तो पुलिस जमकर लाठियां तोड़ती है.ADVERTISEMENTयूपी बीजेपी किसानों को लेकर बाकायदा ट्वीट करती है कि - "सुना लखनऊ जा रहे तम, किमें पंगा न लिए भाई... योगी बैठ्या है. बक्कल तार दिया करे और पोस्टर भी लगवा दिया करे." पोस्टर का जिक्र कर पार्टी याद दिलवा रही थी कि किस तरह यूपी सरकार ने CAA प्रदर्शनकारियों के पोस्टर लगवा दिए थे. और ये तब कह रही है जब हाईकोर्ट ने पोस्टर लगाने को गलत बताया था.प्रदर्शन पर रोक लगाने के लिए प्रपंच कि...More Related News