पंजाब के बाद अब राजस्थान की गहलोत सरकार में भी होगा बदलाव? कांग्रेस नेता ने दिया ये जवाब
ABP News
जानकारों की मानें तो राजस्थान में एक बार फिर मांग उठ रही है कि सचिन पायलट को या तो मुख्यमंत्री बनाया जाए या फिर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी सौंपी जाए.
नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस सरकार में बदलाव के बाद अब राजस्थान सरकार को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. हाल ही में राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने सचिन पायलट को प्रदेश की कमान सौंपने की मांग की थी. अब राजस्थान के कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी ने जवाब दिया है. चौधरी का कहना है कि राजस्थान में ज्यादातर विधायक सीएम अशोक गहलोत के साथ हैं, जबकि पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के समर्थन में इतने विधायक नहीं थे.
पंजाब कांग्रेस नेतृत्व में बदलाव पर राजस्थान के कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी ने कहा, 'राजस्थान और पंजाब में अंतर है. राजस्थान के ज्यादातर विधायक जिनकी संख्या 100 से अधिक है, वे सीएम अशोक गहलोत जी के साथ हैं. इसलिए हम इस बात को किसी भी तरह से आपस में नहीं जोड़ सकते.'