पंजाब के 'पावर प्ले' में क्यों पिछड़े सिद्धू, रंधावा, जाखड़; Charanjit Singh Channi को 'कैप्टन' बनाने के पीछे कांग्रेस का प्लान?
Zee News
पंजाब के नए मुख्यमंत्री (Punjabs New Chief Minister) के तौर पर चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के नाम का ऐलान कर कांग्रेस ने इस बार सबको चौंका दिया है.
चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया है. इस बार कांग्रेस ने भी बीजेपी की तरह सबको चौंका दिया. कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को अब पंजाब का 'कैप्टन' बनाया है. हालांकि कांग्रेस विधायक दल (CLP) की बैठक होने तक लगातार चन्नी के नाम की कहीं कोई चर्चा नहीं थी. जिन नामों पर चर्चा थी उनकी जगह कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंजाब के नए सीएम के तौर पर चन्नी के नाम पर मुहर लगाई. सवाल उठता है कि आखिर बड़े-बड़े चेहरों को पीछे छोड़ चरणजीत सिंह चन्नी पर कांग्रेस ने क्यों दांव खेला?
दरअसल पंजाब के सीएम पद की रेस में लास्ट तक सबसे आगे पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ (Sunil Kumar Jakhar), पंजाब कांग्रेस के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और कैप्टन अमरिंदर सिंह का विरोध करने वाले सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) का नाम सबसे आगे चलता रहा. कयास लगाए जाते रहे कि आगामी विधान सभा चुनावों को देखते हुए पार्टी हाईकमान इन तीनों में से ही किसी एक नाम पर दांव लगाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बल्कि कांग्रेस ने पहली बार राज्य में दलित चेहरे को आगे बढ़ाते हुए चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनाया.