पंजाब के नए मुख्यमंत्री के नाम का हुआ ऐलान, ये नेता लेंगे कैप्टन अमरिंदर की जगह
Zee News
पंजाब का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला हो गया है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बीच चले लंबे मंथन के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग गई है. अब सुखजिंदर सिंह रंधावा कैप्टन अमरिंदर सिंह की जगह लेंगे.
चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) के नए मुख्यमंत्री (New CM) के नाम का ऐलान हो गया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह के बाद अब सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) पंजाब की कमान संभालेंगे. रविवार को कांग्रेस (Congress) की अंतरिक्ष अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जाखड़ के नाम पर मुहर लगाई है. वहीं अरुणा चौधरी और भारत भूषण आशू को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि पंजाब में सीएम पद के लिए कांग्रेस में इंटरनल वोटिंग हुई, जिसमें सुनील जाखड़ को सबसे ज्यादा वोट मिले. वहीं सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) दूसरे स्थान पर और परनीत कौर तीसरे स्थान पर रहीं. लेकिन पार्टी हाईकमान ने सिख उम्मीदवार पर बड़ा दांव खेलते हुए सुरखजिंदर सिंह रंधावा के नाम पर मुहर लगा दी. नए सीएम की रेस में अंबिका सोनी का नाम भी शामिल था. लेकिन उन्होंने खराब सेहत का हवाला देकर मुख्यमंत्री बनने से इनकार कर दिया था. उन्होंने सिख चेहरे को सीएम बनाने का सुझाव दिया था.