पंजाब कांग्रेस में 'प्रेशर गेम' स्टार्ट? Navjot Singh Sidhu ने पढ़े AAP की शान में कसीदे
Zee News
पंजाब विधान सभा चुनाव (2022 Punjab Legislative Assembly election) से पहले कांग्रेस में कलह थमने का नाम नहीं ले रही है. नवजोत सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने AAP की तारीफ की है.
नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में अंतर्कलह थमने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ कांग्रेस नेतृत्व पंजाब में पार्टी को आने वाले विधान सभा चुनावों के लिए एकजुट करने की कोशिश में जुटा है वहीं नवजोत सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने एक बार फिर राज्य का सियासी तापमान बढ़ा दिया है. भाजपा छोड़ कांग्रेस में आए नवोज सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी (AAP) की शान में कसीदे पढ़ कर कांग्रेस के अंदर मची खींचतान की खबरों को और बल दे दिया है. Our Opposition singing about me and other loyal Congressmen :- तुम अगर आप (AAP) में आयोगे तो कोई बात नहीं ... तुम अगर काँग्रेस में रहोगे तो मुश्किल होगी I नवोजत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कहा, 'मेरे विजन और पंजाब के लिए काम को आम आदमी पार्टी (AAP)ने हमेशा पहचाना है. फिर चाहे वह 2017 से पहले की बात हो, ड्रग्स, किसानों के मुद्दे, भ्रष्टाचार हो या बिजली संकट का सामना. आज जब मैं पंजाब मॉडल पेश कर रहा हूं तो यह स्पष्ट है कि वे जानते हैं कि वास्तव में पंजाब के लिए कौन लड़ रहा है.' — Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp)More Related News