पंजाब कांग्रेस का कप्तान बनने के बाद सिद्धू का शक्ति प्रदर्शन, मंत्रियों-विधायकों के साथ स्वर्ण मंदिर में माथा टेका
ABP News
नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस प्रमुख बनाए जाने के बाद भी उनके और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के बीच रिश्ते पटरी पर लौटते नहीं दिख रहे हैं.
अमृतसर: नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का कप्तान बना दिया गया है लेकिन अब भी पार्टी के भीतर का दंगल अभी खत्म नहीं हुआ है. सिद्धू और पंजाब के कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच कलह अभी भी जारी है. इस बीच आज पंजाब कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर में स्वर्ण मंदिर पहुंचे. स्वर्ण मंदिर में उन्होंने माथा टेका. उनके साथ बड़ी संख्या में मंत्रियों और विधायकों का जमावड़ा भी दिखा. ये एक तरह से शक्ति प्रदर्शन बताया जा रहा है. ताजपोशी के बाद से ही सिद्धू का समर्थकों से मिलना जारी है. आज उन्होंने सभी पार्टी विधायकों को अमृतसर स्थित अपने आवास पर नाश्ते के लिए बुलाया. अब ज्यादातर विधायक सिद्धू के साथ दिख रहे हैं. सिद्धू का दावा है कि उनके पास 62 विधायकों का समर्थन है. बता दें कि पंजाब में कांग्रेस के विधायकों की संख्या 80 है.More Related News