पंजशीर में खूनी जंग जारी, 600 तालिबानियों की मौत का दावा, 1000 से ज्यादा ने टेके घुटने
ABP News
पहले कयास लगाए जा रहे थे कि तालिबान ने पंजशीर पर कब्जा कर लिया है और काबुल और अन्य शहरों में जश्न के तौर पर गोलियां भी चलाई जा रही हैं.
काबुल: अफगानिस्तान के पंजशीर में कब्जे को लेकर तालिबान और रेजिस्टेंस फोर्सेस के बीच खूनी जंग जारी है. शनिवार को भी वहां पर खूनी संघर्ष हुआ, जिसके बाद कई तालिबानियों की मौत की खबर है. रेजिस्टेंस फोर्सेस ने दावा किया है कि पंजशीर के उत्तर-पूर्वी प्रांत में करीब 600 तालिबानी मारे गए हैं और 1000 से ज्यादा तालिबानी लड़ाकों ने घुटने टेक दिए हैं यानी कि उन्होंने सरेंडर कर दिया है. स्पुतनिक ने अफगान रेसिस्टेंस बलों के हवाले से यह बात कही. रेजिस्टेंस फोर्स के प्रवक्ता फहीम दास्ती ने ट्वीट में लिखा, "पंजशीर के विभिन्न जिलों में 600 तालिबानियों का सफाया कर दिया गया है. एक हजार से अधिक तालिबान को पकड़ लिया गया है या उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है."More Related News