पंचायत 3: जब प्रधान जी के पीछे बाइक बैठीं नीना गुप्ता सच में गिरीं, लगा शो छोड़ दूं
AajTak
नीना ने इस सीरीज के शूट में आई मुश्किलों के बारे में बताया और कहा कि कैसे उन्हें शूटिंग के दौरान हर दिन फिजिकल चैलेंज के चलते शो छोड़ देने का मन करता था. नीना ने इस शो के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, 'ये बहुत ही एक्साइटिंग फेज था.'
वेटरन एक्टर नीना गुप्ता एक बार फिर 'पंचायत' के नए सीजन में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रही हैं. इस सीरीज में नीना, ग्राम प्रधान मंजू देवी का किरदार निभाती हैं. अब नीना ने इस सीरीज के शूट में आई मुश्किलों के बारे में बताया और कहा कि कैसे उन्हें शूटिंग के दौरान हर दिन फिजिकल चैलेंज के चलते शो छोड़ देने का मन करता था. नीना ने बताया कि कैसे एक सीन के शूट के दौरान वो और उनके कोस्टार रघुबीर यादव, रियल में बाइक से गिर गए थे.
इंडियन एक्सप्रेस संग एक इंटरव्यू में, जब नीना से पूछा गया कि, क्या कभी उन्हें शूटिंग करते वक्त ऐसा लगा कि अब उनसे नहीं हो पायेगा? तो उन्होंने कहा 'हर दिन'.
कंकड़-पत्थर वाली सड़क पर शूट किया बाइक से गिरने का सीन 'पंचायत 3' के एक सीन में रघुबीर और नीना के किरदार एक बाइक पर जा रहे हैं और सड़क में आए एक गड्ढे की वजह से गिर पड़ते हैं. नीना ने इस सीन के शूट के बारे में बताया, 'हमने 45-47 डिग्री टेम्प्रेचर में शूट किया था. और अब हमें बाइक से गिरने वाला सीन शूट करना था. वहां रोड पर कंकड़-पत्थर थे और ऊपर से धूप थी. ये सब हम लोगों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण था, एक्टर्स के लिए, टेक्नीशियन के लिए. एक्टर्स कम से कम खाली समय में फैंस के साथ छाया में खड़े हो सकते थे. ये शारीरिक रूप से काफी मुश्किल होता है कि आप ऐसे शूट करें. शायद इसलिए लोगों को ये सीरीज पसंद आ रही है क्योंकि ये बहुत जेनुइन है और लोग इससे रिलेट कर रहे हैं. मेहनत तो करनी चाहिए, ये काफी मजेदार था.'
'पंचायत' के लिए भगवान को बोलती हैं थैंक्यू नीना ने इस शो के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, 'ये बहुत ही एक्साइटिंग फेज था. मैं इस फेज के लिए हर दिन भगवान को दो से तीन बार थैंक्यू बोलती हूं. मुझे पंचायत मिली और दूसरा काम भी मिला, लाइफ के इस पॉइंट पर मैं अपनी हेल्थ का खास ध्यान रखती हूं और उम्मीद करती हूं कि मुझे काम मिलता रहे. क्योंकि सिर्फ काम ही आपको लाइफ में आगे बढ़ाता है. काम नहीं है तो बहुत तकलीफ होती है, काम है तो जीवन सुखी रहता है. '
'पंचायत' एक छोटे से गांव की कहानी है. लेकिन इस सीरीज ने दुनिया भर में अपनी छाप छोड़ी है, खासकर शहरों में. नीना ने बताया वो ये सुनकर हैरान थीं कि 'पंचायत' दुनियाभर में देखी जा रही है. उन्होंने कहा, 'मैं हैरान थी. हर कोई 'पंचायत' को पसंद कर रहा था. मुझे भरोसा नहीं हो रहा था. लोग मुझे मिलते और बताते कि उन्हें पंचायत कितनी पसंद आई. हाल ही में मैं सिडनी में शूट कर रही थी, एक औरत मेरे पास आई और बताया कि उन्होंने असल में गांव की दुनिया देखी है. और कैसे उसकी चाची मेरी तरह दिखती है. मुझे काफी अच्छा महसूस होता है जब लोग शो की वजह से कैरेक्टर्स से रिलेट करते हैं.'
बता दें, नीना ने 'बधाई हो', 'गुड बाय', 'वध', 'खलनायक' जैसी फिल्मों में कई बड़े एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं.