न्यूजीलैंड के लिये बड़ी खुशखबरी, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेल सकता है ये धाकड़ गेंदबाज
ABP News
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के स्थगित होने के बाद बोल्ट न्यूजीलैंड वापस आ गए थे. उन्होंने अपने परिवार के साथ कुछ वक्त बिताने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को छोड़ने का फैसला किया था.
लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. पहले टेस्ट मैच के दौरान दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया. पहले मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट टीम का हिस्सा नहीं थे. लेकिन अब सामने खबर के मुताबिक बोल्ट इंग्लैड के साथ 10 जून से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में खेलते नजर आ सकते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के स्थगित होने के बाद बोल्ट न्यूजीलैंड वापस आ गए थे. उन्होंने अपने परिवार के साथ कुछ वक्त बिताने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को छोड़ने का फैसला किया था. 31 वर्षीय गेंदबाज पिछले हफ्ते यूके पहुंच गया है और वर्तमान में जरुरी क्वारंटीन टाइम पूरा कर रहा है. इस बीच यह पता चला है कि यूके सरकार ने उनके क्वारंटीन प्रोटोकॉल में कुछ छूट प्रदान की है. जिस कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेलते नजर आ सकते हैं.More Related News