नौकरी पर 5 साल तक 'कुछ न करने' के बाद भी इस व्यक्ति को मिलता रहा प्रमोशन, जानिये क्या है पूरी कहानी
ABP News
Man Gets Promotions After 'Doing Nothing': इस पूरे काम में अब जॉब करने वाले व्यक्ति का बस ऑर्डर देने का रोल रह गया था. वह बस इतना करना कि हर घंटे फ्रिलांसर से उसके काम का अपडेट लेता रहता था
Man Gets Promotions After 'Doing Nothing': 'स्मार्ट वर्क करना सीखो हार्ड वर्क नहीं' ये कहावत हमने कई बार अपने ऑफिस के बॉस या किसी बड़े से जरूर सुनी होगी. लेकिन क्या आपने सोचा है कि कोई ऐसा व्यक्ति भी हो सकता है जिसने 'स्मार्ट वर्क' के इस कहावत को इतनी गंभीरता से ले लिया कि उसने पांच साल तक ऑफिस में कोई काम ही नहीं किया. हालांकि चौंकाने वाली बात ये है कि कुछ नहीं करने के बाद भी वह प्रमोशन पाने में कामयाब रहा
दरअसल एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर अपना एक्सपीरियेंस शेयर करते हुए ऐसी बात बताई जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. उसने कहा कि उसे साल 2015 में नाइट शिफ्ट में डाटा एंट्री की नौकरी मिली थी. नौकरी से पहले मिलने वाली ट्रेनिंग में उसे बताया गया कि डाटा एंट्री के काम को पूरा करने के लिए उसे कोड का इस्तेमाल करना पड़ेगा, लेकिन उस व्यक्ति को कोड बनाना नहीं आता था.