'नो किसिंग' पॉलिसी के बावजूद जब 47 साल के मशहूर एक्टर को करना पड़ा 400 लोगों के सामने Kiss, अब कहां है?
AajTak
चॉकलेटी लुक्स, चार्मिंग पर्सनैलिटी, लंबे बाल, 6 फीट हाइट, भूरी आंखों के जादू से हर लड़की को दीवाना बनाने वाला यह शख्स कोई और नहीं, बल्कि डीनो मोरिया हैं. हां, आपने सही समझा. साल 2010 में डीनो की जिंदगी में एक ऐसा वक्त आया, जब उन्हें काम नहीं मिल रहा था.
14 साल पहले की बात है. सिर पर सनग्लासेस लगाए, ब्लू शर्ट, ऑफ व्हाइट कोट और बेल बॉटम जीन्स पहने एक शख्स टॉक शो में एंट्री लेता है. होस्ट से हाथ मिलाता है, गले लगता है और चेहरे पर मुस्कान को बनाए रखते हुए सोफे पर बैठ जाता है. शो में बुलाने के लिए शुक्रिया अदा करता है और अपनी जर्नी के बारे में बताना शुरू करता है. मॉडलिंग की दुनिया से अपने करियर की सीढ़ी चढ़ने वाले इस शख्स को बनाने के पीछे भट्ट फैमिली का बहुत बड़ा हाथ रहा है. एक ओर जहां इन्होंने 'राज', 'बाज', 'श्श्श...' जैसी फिल्में कीं तो वहीं दूसरी ओर खुद के लिए इन्होंने एक बार सेट किया, जहां उन्होंने एक्शन, सस्पेंसिव और कॉमेडी फिल्में न करने का निर्णय लिया. हां, हम बात कर रहे हैं उस एक्टर की, जिसकी चार्मिंग पर्सनैलिटी देख कई लड़कियों की धड़कनें बढ़ जाती थीं. यह कोई और नहीं, बल्कि डीनो मोरिया हैं.
पर इस एक्टर के जीवन में एक दौर ऐसा भी आया, जब यह फिल्मों से किनारे कर दिए गए. आलम यह था कि डीनो को इंडस्ट्री में अपने एग्जिस्टेंस के बारे में चीख-चीख लोगों को बताना पड़ रहा था. उनके घर के दरवाजे खटखटाने पड़ रहे थे, क्योंकि डीनो को काम चाहिए था. वह काम मांग रहे थे.
कब रखा इंडस्ट्री में कदम? डीनो ने साल 1999 में फिल्म 'प्यार में कभी कभी' से डेब्यू किया था. फिल्म कब आई और कब गई, किसी को पता नहीं. इतना जरूर है कि इस फिल्म को मंदिरा बेदी के पति राज कौशल (अब दुनिया को अलविदा कह चुके हैं) ने बनाया था. निर्देशन और प्रोडक्शन दोनों ही इन्होंने संभाला था. राज ने इस फिल्म की कास्ट पूरी तरह नई रखी थी. रिंकी खन्ना ने भी डीनो के साथ इस फिल्म से ही डेब्यू किया था. लीक से हटकर बनी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों ने सिरे से नकार दिया था. पर हां, इस फिल्म का एक सॉन्ग 'मुसु मुसु हासी' खूब हिट हुआ था. क्या आप जानते हैं कि इसी सॉन्ग से डीनो, ऑडियन्स खासकर लड़कियों की नोटिस में आए थे. और आगे चलकर फीमेल फैन्स के बीच डीनो की इमेज चॉकलेटी ब्वॉय की बन गई थी.
बिल भरने के नहीं थे पैसे चॉकलेटी लुक्स, चार्मिंग पर्सनैलिटी, लंबे बाल, 6 फीट हाइट, भूरी आंखों के जादू से हर लड़की को दीवाना बनाने वाले डीनो ने लगभग एक दशक तक ऑडियन्स को एंटरटेन किया. फिर अचानक से साल 2010 में डीनो के करियर को ब्रेक लग गया, जिसका अंदाजा खुद डीनो को भी नहीं था. एक वक्त ऐसा आ गया कि डीनो को काम नहीं मिल रहा था. घर खर्च, ईएमआई और बिल्स भरना तक मुश्किल हो रहा था. फिर आलम यह हुआ कि डीनो ने पैसे की खातिर फिल्मों में स्पेशल अपीयरेंस, एंकरिंग, इवेंट्स होस्ट, ब्यूटी पेजेंट जज करने से लेकर, ब्रैंड के लिए रिबन कट करने तक का काम किया, जिससे वह कम से कम सर्वाइव कर सकें.
डीनो के जीवन में समय इतना खराब आया कि एक्टर को अपनी लैविश लाइफस्टाइल में कटौती करनी पड़ी. वहीं सोशल होना भी उन्होंने लगभग बंद कर दिया था. डीनो जानबूझकर पार्टी में जाना अवॉइड करने लगे थे. उन्हें डर होता था कि कहीं कोई ताना न मार दे. कोई यह न कह दे कि डीनो, तुम्हारे पास काम नहीं तो आजकल फिर तुम क्या कर रहे हो? घर कैसे चला पा रहे हो? डीनो ने तो यहां तक किया कि वह अनगिनत डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स के घर काम मांगने के लिए गए. उन्हें कहा कि मैं एग्जिस्ट करता हूं, मुझे काम दो और मैं काम करना चाहता हूं. पर कहीं से कुछ हासिल नहीं हुआ. डीनो ने हर वो काम किया, जिससे वह इतना पैसा तो कमा सकें कि घर में रोजी- रोटी का इंतजाम हो जाए.
डीनो जब इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हो चुके थे और एक के बाद एक फिल्में लीड रोल में कर रहे थे तो उन्होंने जितना पैसा कमाया, वो कहीं न कहीं किसी न किसी बिजनेस में लगा दिया था. और बाद में डीनो का वो सारा पैसा डूब भी गया.