नोएडा में भारी बारिश से सड़कें हुई जलमग्न, ऑफिस जाने में लोगों को झेलनी पड़ रही है परेशानी
ABP News
Greater Noida Waterlogging: नोएडा-एनसीआर में बारिश (Rain) की वजह से तापमान में गिरावट आई है. सड़कों पर पानी जमा हो गया है. जलभराव (Waterlogging) की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है.
Greater Noida Rain Waterlogging: नोएडा-एनसीआर के कई इलाकों में हो रही बारिश (Rain) से लोगों को उमस भरी गर्मी (Heat) से राहत मिली है. लेकिन, नोएडा (Noida) और ग्रेटर नोएडा (Greater noida) के कई इलाकों में सुबह से हो बारिश की वजह से लोगों को जलभराव (Waterlogging) की समस्या से भी दो-चार होना पड़ रहा है. बारिश की वजह से नोएडा के कलेक्ट्रेट परिसर में पानी भर गया है. इससे पहले भी कई बार कलेक्ट्रेट परिसर में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो चुकी है. लेकिन, अभी तक इस समस्या का कोई ठोस हल नही निकल पाया है. लोगों को हो रही है परेशानी मौसम के बदलते मिजाज से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत जरूर मिली है. लेकिन, कहीं ना कहीं मौसम के इस बदले मिजाज से लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. बारिश की वजह से तापमान में तेजी से गिरावट जरूर आई है लेकिन सड़कों के किनारे और कई सरकारी दफ्तरों के सामने पानी जमा हो गया है. जलभराव की वजह से लोगों को दफ्तरों में जाने के लिए पानी में चल कर जाना पड़ रहा है.More Related News