नेकलेस पर फंसे इमरान क्या होंगे गिरफ्तार? जानें क्या है PM-राष्ट्रपति को मिले गिफ्ट से जुड़े नियम?
AajTak
FIA वो तोहफे ढूंढ रही है जो इमरान खान को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री रहते हुए विदेशों से मिले थे और बेहद कीमती थे. आरोप है कि इन तोहफों को इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी ने बेच दिया है.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें सत्ता गंवाने के बाद और बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. पाकिस्तान की सबसे बड़ी जांच एजेंसी फेडरल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) इमरान खान के पीछे पड़ी है. FIA वो तोहफे ढूंढ रही है जो इमरान खान को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री रहते हुए विदेशों से मिले थे और बेहद कीमती थे. आरोप है कि इन तोहफों को इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी ने बेच दिया है. नियमों के मुताबिक ये गिफ्ट पाकिस्तान के खजाने में होने चाहिए थे लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इमरान ने वो गिफ्ट बेच खाए. जब तक इमरान खान पीएम थे, तब तक ये खुलासा नहीं हो पाया था. अब सत्ता गई तो ये मामला हफ्ते भर में ही सामने आ गया है. एक्सपर्ट्स ये मान रहे हैं कि इमरान खान को जेल भेजने का रास्ता तैयार किया जा रहा है और उन्होंने शहबाज शरीफ की सरकार को ये मौका प्लेट में सजाकर दे भी दिया है.
ये भी पढ़ें- मैंने क्या गुनाह किया था जो सुप्रीम कोर्ट रात में खोला गया? रैली में गरजे इमरान खान
बताया जा रहा है कि 18 करोड़ का हार, करोड़ों रुपये की हीरे की अंगूठियां, लाखों रुपये के जालीदार झुमके, 16 करोड़ की घड़ी के साथ ही कई महंगे जेवरात गायब हैं. गौरतलब है कि किसी देश को सम्मान के तौर पर मिलने वाले गिफ्ट भले ही प्रधानमंत्री को दिए जाते हों पर वो देश की संपत्ति होते हैं. लेकिन इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी ने इन तोहफों को घर का माल समझ लिया और ऐसे आरोप हैं कि उन्हें बेच भी दिया.
ये भी पढ़ें- 'शहबाज को बचने के लिए जगह तक नहीं मिलेगी', रैली में गरजे इमरान खान
दरअसल, काफी समय से ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि पीएम को मिलने वाले गिफ्ट देश की ट्रेजरी यानी खजाने में नहीं पहुंच रहे हैं. ऐसे में FIA ने इनकी तलाश शुरू की तो पता चला कि इमरान को मिले गिफ्ट तो उनकी पत्नी बुशरा बीबी के खजाने में थे. FIA को 18 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का जो हार इमरान को खाड़ी देश के एक शासक ने इमरान को गिफ्ट किया था, वो लाहौर के एक ज्वेलर के पास मिला. ज्वेलर ने दावा किया कि ये हार इमरान सरकार का एक मंत्री सैयद जुल्फी बुखारी बेचने आया था. हालांकि, जुल्फी बुखारी ने ये आरोप खारिज कर दिए थे.
इमरान तक पहुंचेगी जांच की आंच
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.