नूपुर शर्मा को आज फिर कोलकाता पुलिस ने तलब किया, अब तक 10 थानों में FIR
AajTak
पश्चिम बंगाल पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नूपुर शर्मा के खिलाफ उत्तरी कोलकाता के एमहर्स्ट स्ट्रीट पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है, जिसके बाद नया समन भेजा गया है.
पैगंबर पर विवादित टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. कोलकाता पुलिस ने नूपुर शर्मा को 25 जून को तलब किया है. ये दूसरी बार है जब नूपुर शर्मा को कोलकाता पुलिस ने तलब किया है. नूपुर के खिलाफ महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में भी केस दर्ज कराया गया है.
पश्चिम बंगाल पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नूपुर शर्मा के खिलाफ उत्तरी कोलकाता के एमहर्स्ट स्ट्रीट पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है, जिसके बाद नया समन भेजा गया है. उन्होंने बताया कि नूपुर शर्मा के विवादित बयान की वजह से राज्य में कई जगहों पर हिंसा भड़क गई थी, उसके बाद उनके खिलाफ कोलकाता के 10 पुलिस थानों में शिकायत दर्ज कराई गई है.
नूपुर ने हमले की आशंका जताकर मांगा था वक्त
इससे पहले नूपुर को यहां नारकेलडांगा थाने में 20 जून को तलब किया गया था. हालांकि, नूपुर थाने नहीं पहुंची थीं और उन्होंने पेश होने के लिए चार सप्ताह का वक्त मांगा था. नूपुर ने आशंका जताई थी कि अभी वह कोलकाता आती हैं तो हमला किया जा सकता है.
नूपुर के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पारित
बता दें कि नूपुर शर्मा के बयान के बाद पश्चिम बंगाल के हावड़ा, नदिया और मुर्शिदाबाद जिलों में हिंसक विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था. तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव अबुल सोहेल ने भी नूपुर शर्मा के खिलाफ कोंटाई पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई है. वहीं, पश्चिम बंगाल विधानसभा में नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया है. इस दौरान बीजेपी विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी के नेतृत्व में सदन से वॉक आउट किया.
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महायुति एक बार फिर राज्य की सत्ता में वापसी कर रही है. जनता ने महायुति के तीनों दलों बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) पर भरोसा जताया. यही कारण है कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन एमवीए 60 सीट भी नहीं पाती नजर आ रही है.
IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.