'नीतीश सबके हैं' चुनावी नतीजों पर डायरेक्टर हंसल मेहता की चुटकी, शेयर की तस्वीर
AajTak
एक चर्चा ये भी गर्म है कि थोड़ी सी मदद से इंडिया गठबंधन के पास भी सरकार बनाने का एक चांस है. और भारतीय राजनीति में नीतीश का रिकॉर्ड देखते हुए सोशल मीडिया की जनता खास तौर पर नीतीश के अपडेट्स पर नजर रखे हुए है.
बॉलीवुड फिल्ममेकर हंसल मेहता सोशल मीडिया पर बेधड़क अपना ओपिनियन रखने के लिए जाने जाते हैं. 'स्कैम 1992', 'शाहिद' और 'अलीगढ़' जैसे बेहतरीन शोज और फिल्में बना चुके हंसल मेहता, चुनावी नतीजों के माहौल का पूरा मजा लेते नजर आए.
पॉलिटिक्स पर कमेंट्स करने में कभी न चूकने वाले हंसल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर मीम्स शेयर किए. बता दें, मंगलवार को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद देश की अगली सरकार बनाने में नीतीश कुमार का रोल काफी महत्वपूर्ण होने वाला है.
हंसल ने नितीश की राजनीति पर किया तंज हंसल ने इंस्टाग्राम पर कल के चुनाव नतीजों से जुड़े कई मीम शेयर किए. इसमें से एक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार को फोन मिलाते हुए टेंशन में नजर आए. जबकि दूसरे में उन्होंने नीतीश की तस्वीर वाले एक बैनर की फोटो शेयर की. इस बैनर में लिखा है, 'नीतीश सबके हैं.'
इन मीम्स के जरिए हंसल, नीतीश की राजनीति पर तंज करते दिखे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी सुविधानुसार, देश की राजनीति में पावरफुल पार्टियों के साथ गठबंधन में शामिल होने के लिए जाने जाते हैं. इस बार चुनाव से कुछ समय पहले ही नीतीश ने ने बीजेपी के साथ हाथ मिलाया था और अब वो एन.डी.ए. का बड़ा हिस्सा हैं. बीजेपी और उसके साथी दलों वाला एन.डी.ए. 293 सीट्स के साथ, जल्द ही अगली सरकार बनाने की दावेदारी पेश करेगा. इसमें नीतीश कुमार की बड़ी भूमिका होगी.
यू टर्न से भरा है नीतीश कुमार एक तरफ जहां देश में कई ऐसी पार्टियां हैं, जो अपने एजेंडे और विचारधाराओं में अंतर देखते हुए, कभी एक दूसरे से हाथ नहीं मिला सकतीं. लेकिन नीतीश उन गिने-चुने नेताओं में से रहे हैं जो किसी भी पार्टी की तरफ जाने में कभी संकोच नहीं करते नजर आए.
कांग्रेस और उसके साथी दलों वाला इंडिया गठबंधन 234 सीटों के साथ, वैसे तो चुनाव में एन.डी.ए. से पीछे है. लेकिन एक चर्चा ये भी गर्म है कि थोड़ी सी मदद से इंडिया गठबंधन के पास भी सरकार बनाने का एक चांस है. और भारतीय राजनीति में नीतीश का रिकॉर्ड देखते हुए सोशल मीडिया की जनता खास तौर पर नीतीश के अपडेट्स पर नजर रखे हुए है. इसीलिए मंगलवार को नतीजे आने के बाद से ही नीतीश पर काफी मीम्स बन रहे हैं.