निवेशकों के लिए मूल्यहीन हुआ एनएसओ ग्रुप, जुलाई 2021 के बाद से नई पेगासस बुकिंग नहींः रिपोर्ट
The Wire
फंड का प्रबंधन करने के लिए कंसल्टेंसी कंपनी द्वारा अदालत में दी गई जानकारी के मुताबिक़, 2019 में एनएसओ समूह को एक निजी इक्विटी कंपनी नोवलपिना कैपिटल ने एक अरब डॉलर में खरीदा था लेकिन यह स्पष्ट है कि एनएसओ की इक्विटी का अब कोई मूल्य नहीं है.
नई दिल्लीः विवादित पेगासस स्पायवेयर की निर्माता कंपनी एनएसओ समूह के प्राइवेट इक्विटी को मूल्यहीन मान लिया गया है और कंपनी को जुलाई 2021 के बाद से नए ग्राहकों की बुकिंग नहीं मिली है.
फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फंड का प्रबंधन करने के लिए कंसल्टेंसी कंपनी द्वारा अदालत में दी गई जानकारी के मुताबिक, एनएसओ समूह को एक निजी इक्विटी कंपनी नोवलपिना कैपिटल ने एक अरब डॉलर में 2019 में खरीदा था लेकिन यह स्पष्ट है कि एनएसओ की इक्विटी का अब कोई मूल्य नहीं है.
कंसल्टेंसी कंपनी बर्कले रिसर्च ग्रुप (बीआरजी) ने निजी इक्विटी फंड का नियंत्रण वापस लेने के लिए नोवलपिना कैपिटल के दो संस्थापकों के खिलाफ मुकदमा दायर किया है.
नोवलपिना के तीन सह संस्थापकों को पिछले साल निवेशकों ने फंड को नियंत्रित करने के लिए पिछले साल निवेशकों ने हटा दिया था. इसकी जगह बीआरजी को लाया गया था.