नहीं रहीं Golmaal की 'रत्ना' Manju Singh, दिल का दौरा पड़ने से निधन
AajTak
Golmaal actress Manju Singh Death: मंजू सिंह एक एक्ट्रेस के अलावा अच्छी प्रोड्यूसर भी थीं. उन्होंने कई सारे अच्छे शोज प्रोड्यूस किए जिनके लिए उनकी खूब सराहना भी हुई. गीतकार और एक्टर स्वानंद किरकिरे ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस संग ये दुखद खबर शेयर की है.
Golmaal actress Manju Singh Death: बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सुनने में आ रही है. अमोल पालेकर की फिल्म गोलमाल समेत कई बॉलीवुड मूवीज का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस मंजू सिंह का निधन हो गया है. वे टीवी इंडस्ट्री का भी हिस्सा रही थीं. वे एक एक्ट्रेस के अलावा अच्छी प्रोड्यूसर भी थीं. उन्होंने कई सारे अच्छे शोज प्रोड्यूस किए जिनके लिए उनकी खूब सराहना भी हुई. गीतकार और एक्टर स्वानंद किरकिरे ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस संग ये दुखद खबर शेयर की है. रिपोर्ट्स की मानें तो कार्डिक अरेस्ट की वजह से मुंबई में उनका निधन हुआ.
स्वानंद किरकिरे को दिया था मौका
स्वानंद किरकिरे ने मंजू सिंह की एक फोटो शेयर की और उन्हें अपनी ओर से श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा- 'मंजू सिंह जी नहीं रही! मंजू जी मुझे दिल्ली से मुंबई लायी थीं दूरदर्शन के लिए उनका शो स्वराज लिखने! उन्होंने DD के लिए कई नायाब शोज एक कहानी, शो टाइम आदि बनाए थे. हृषिकेश मुखर्जी की फिल्म गोलमाल की 'रत्ना' हमारी प्यारी मंजू जी आपका प्यार कैसे भूल सकता है .. अलविदा !
मंजू सिंह जी नहीं रही ! मंजू जी मुझे दिल्ली से मुंबई लायी थी दूरदर्शन के लिए उनका शो स्वराज लिखने ! उन्होंने DD के लिए कई नायब शोज़ एक कहानी, शो टाइम आदि बनाए थे . हृषिकेश मुखर्जी की फ़िल्म गोलमाल की रत्ना हमारी प्यारी मंजू जी आपका प्यार कैसे भूल सकता है .. अलविदा ! pic.twitter.com/aKFvMJeFYF
साल 1980 में आई ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म गोलमाल को भला कौन भूल सकता है. फिल्म में अमोल पालेकर और उत्पल दत्त की शानदार कॉमिक टाइमिंग ने सभी का दिल जीत लिया था. इस फिल्म में मंजू सिंह ने अमोल पालेकर की छोटी बहन 'रत्ना' का रोल प्ले किया था. उनका रोल सादगी से भरा था. फिल्म के गाने और डायलॉग्स गुलजार साहब ने लिखे थे. आज भी जब ये मूवी आती है तो फैंस अपनी नजर नहीं हटा पाते हैं. फिल्म का गाना 'आनेवाला पल जानेवाला है' बहुत पॉपुलर हुआ था. फिल्म में बिंदिया गोस्वामी, देवेन वर्मा और दीना पाठक भी अहम रोल में थे. अमिताभ बच्चन का इसमें केमियो रोल था.
जब Rishi Kapoor की बारात में टूटा हाथ लेकर पहुंचे Amitabh Bachchan, देखें तस्वीर