नहीं थम रहा Corona का कहर, Maharashtra में फिर बढ़े नए मामले; 34031 मिले संक्रमित
Zee News
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 34031 नए मरीज मिले. इसमें से 1350 मरीज अकेले मुंबई से मिले हैं. इसके साथ ही एक दिन में 594 मरीजों की महामारी के कारण मौत हो गई है.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में बुधवार को एक बार फिर कोरोना (Coronavirus) के मामलों में वृद्धि देखी गई. पिछले 24 घंटे में यहां 34 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए, और 594 लोगों की मौत हो गई. जबकि मंगलवार को पूरे राज्य में सिर्फ 28,438 मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सिर्फ राजधानी मुंबई में ही बुधवार को 1350 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 57 मरीजों की मौत हो गई है. हालांकि रिकवर हुए मरीजों की संख्या ने थोड़ी राहत जरूर दी. आंकड़े बताते हैं कि एक दिन में 51,457 लोग कोरोना से जंग जीत गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. हालांकि मृतकों की संख्या ने 84 हजार का आंकड़ा पार कर दिया है. अब तक पूरे राज्य में 84,371 मरीजों की मौत हो गई है.More Related News