नवाबों के शहर का अनोखा बकरा, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान, क्या है इसकी खासियत
Zee News
राजा नाम के इस बकरे के मालिक मोहम्मद इक़बाल के मुताबिक़ इस बकरे पर रोज़ाना एक हज़ार से ज़्यादा का खर्चा होता है, यानी महीने का तक़रीबन 30 हज़ार रुपया जो एक मिडिल क्लास आदमी के महीने के खर्चे से भी ज़्यादा है.
लखनऊ/अहमर हुसैन: ईद उल अजहा यानी कि बकरीद में अब कुछ ही रोज़ बाक़ी है. बकरीद से पहले खरीदारों ने बकरों कि खरीदारी शुरू कर दी है. इसी पस-ए-मंज़र में एक बकरा नवाबों के शहर लखनऊ में इन दिनों सुर्खियों का सबब बना हुआ है, क्योंकि नवाबों के शहर में पला बढ़ा बकरों का "राजा" सिर्फ नाम से ही राजा नहीं है बल्कि इनके नाज़ नखरे भी राजाओं वाले हैं. इस बकरे के जो भी नाज़ नख़रे सुनता है हैरत में पड़ जाता है. एक कुंतल से ज़्यादा है राजा का वज़न इस बकरे की वजन एक कुंतल से ज़्यादा है और लंबाई में आम बकरों के मुकाबले से ज्यादा लंबा. यह राजा नाम का बकरा दिखने में बेहद खूबसूरत हैं. हालिया दिनों इस बकरे को दूर दराज़ से लोग देखने आ रहे हैं और मुह मांगी क़ीमत लगा रहे हैं.More Related News