नवाज शरीफ के नाती जुनैद सफदर कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के लिए पोलो मैच खेलने वाले दूसरे पाकिस्तानी
AajTak
नवाज शरीफ और परिवार के कुछ अन्य सदस्यों ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी पहुंच कर जुनैद को पोलो मैच खेलते देखा. ये प्रतिष्ठित सालाना मुकाबला कैम्ब्रिज और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के बीच हुआ.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ इन दिनों लंदन में रह रहे हैं. उनके नाती और मरियम नवाज के बेटे जुनैद सफदर कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी की ओर से पोलो खेलते हैं. नवाज शरीफ और परिवार के कुछ अन्य सदस्यों ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी पहुंच कर जुनैद को पोलो मैच खेलते देखा. ये प्रतिष्ठित सालाना मुकाबला कैम्ब्रिज और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के बीच हुआ. @MuhammadJSafdar 's Abujan @NawazSharifMNS and cousin @zayd280 attending the Polo match being played at Guards Polo Ground.#junaidsafdar #POLO pic.twitter.com/U7inyXWSi5 Junaid Safdar, the second Pakistani ever to play for University of Cambridge. @ The Guards Polo Club #ProudUncleMoment #CambridgeVsOxford pic.twitter.com/bBXOtjuEhN मुकाबले को देखने के लिए दोनों यूनिवर्सिटी के सैकड़ों छात्रों के परिवार गार्ड्स पोलो क्लब में जुटे थे. इस मौके पर नवाज शरीफ के साथ उनके दामाद अली डार (जुनैद के मौसा) और पोते जाएद हुसैन भी मौजूद थे. जुनैद सफदर और अली डार ने पोलो ग्राउंड से इस मौके की कुछ तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड की हैं. एक तस्वीर में नवाज शरीफ अपने पोते जाएद हुसैन के साथ बैठे नजर आ रहे हैं.More Related News
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.