'नवरात्रि में हिंदू भी खाते हैं मीट', बैन के खिलाफ कांग्रेस नेता की टिप्पणी
Zee News
नवरात्रि के दौरान मीट बैन करने के फैसले को लेकर कांग्रेस नेता ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा है कि इस दौरान हिंदू भी मीट खाते हैं.
नई दिल्ली: देश में नवरात्रि और रमजान का पवित्र त्यौहार जारी है, ऐसे में नवरात्रि के दौरान मीट की दुकान बंद रखने पर हो रहे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस नेता नगमा मोरारजी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उनके मुताबिक, इनसब पर सियासत करना बेकार है, हमें महंगाई पर बात करनी चाहिए. भाजपा और आरएसएस के लोग ध्यान भटकाने की बात कर रहे हैं. नहीं चाहते कि किसी तरह से महंगाई पर बात हो. हर दिन एक नया मुद्दा निकालते हैं, कभी हिजाब को हटा दो, कभी कहते हैं मीट हटा दो.
साथ ही उन्होंने इस मसले पर सवाल पूछा कि, हमारे देश में ज्यादातर हिंदू हैं. इनमें से कितने फीसदी हिंदू नवरात्रि में उपवास रखते हैं? कितने हिंदू नवरात्रिों में भी नॉनवेज खाते हैं, यदि खाते हैं तो आप एक जगह पर लागू करके क्या करना चाहते हैं?