नवरात्रि के दौरान बांग्लादेश में कैसे फैले हिंदू विरोधी दंगे, जानिए पूरी साजिश
AajTak
नवरात्रि के दौरान लगभग पूरे बांग्लादेश में फैले हिंदू विरोधी दंगे एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा थे. 13 अक्टूबर को कुमिल्ला के दुर्गा पंडाल में कुरान रखे जाने के बाद हिंदू विरोधी दंगे भड़के थे लेकिन इस कुरान को रखने वाले का नाम इकबाल हुसैन है और CCTV फुटेज के आधार पर न सिर्फ उसकी पहचान हुई बल्कि उसकी पूरी करतूत सामने आ गई. इकबाल हुसैन को कॉक्स बाजार से गिफ्तार किया गया. CCTV फुटेज में इकबाल हुसैन कुरान के साथ संदिग्ध तौर पर आगे बढ़ता दिखायी देता है. उसी CCTV फुटेज में वो गदा लेकर भी घूमता दिखता है. इकबाल हुसैन ने पूजा पंडाल में कुरान रखी लेकिन दूसरी CCTV फुटेज से ये भी साफ हुआ कि उसे 2 अन्य लोगों ने स्थानीय मस्जिद से कुरान की ये कॉपी दी थी. देखें
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.