नया नहीं कोरोना वायरस, 20,000 साल पहले भी बरपा चुका है कहर; रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा
Zee News
वैज्ञानिकों ने बताया कि कोरोना वायरस के निशान हमें दुनिया भर के 26 देशों के 2,500 से अधिक लोगों के जीनोम में मिले. इंसानों के 42 अलग-अलग जीन में अनुकूलन के प्रमाण मिले जो वीआईपी के बारे में बताते हैं.
कैनबरा: दुनिया भर में तबाही मचा रहा कोरोना वायरस नया नहीं है और 20,000 साल पहले ही इंसान इसके संपर्क में आ चुके थे, ये बात हैरान करती है. लेकिन करंट बायोलॉजी में छपी एक रिसर्च के मुताबिक, कोरोना वायरस 20,000 साल से भी अधिक समय पहले पूर्वी एशिया में संभवत: अपना प्रकोप बरपा चुका है. रिसर्च में कहा गया है कि इसके अवशेष आधुनिक चीन, जापान और वियतनाम के लोगों के डीएनए में पाए गए हैं.More Related News