नयनतारा से ज्यादा मुश्किल था 'जवान' की गर्ल गैंग को कास्ट करना : मुकेश छाबड़ा
AajTak
Mukesh Chhabra Interview बॉलीवुड में कास्टिंग छाबड़ा के नाम से मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा इन दिनों जवान की कास्टिंग को लेकर सुर्खियों में हैं. मुकेश हमसे साउथ और नॉर्थ एक्टर्स के मिक्स बैग की कास्टिंग पर दिल खोलकर बातचीत करते हैं.
जवान की सुपरसक्सेस के बाद से ही इसकी इंट्रेस्टिंग कास्टिंग की भी जबरदस्त चर्चा है. इस फिल्म में साउथ और बॉलीवुड का मिक्स बैग देखने को मिला है. एक ओर जहां शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार, तो वहीं उनके साथ साउथ सेंसेशन नयनतारा की फ्रेश जोड़ी ने बेशक दर्शकों को लुभाया है. बता दें, इसका सारा क्रेडिट जाता है, कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा को, इस मुलाकात में मुकेश ने हमसे बताया कि उन्हें इस कास्टिंग में लगभग एक साल से ज्यादा वक्त लग गया था.
कास्टिंग को लेकर प्रेशर में था
आजतक डॉट इन से बातचीत के दौरान मुकेश बताते हैं, इस फिल्म की कास्टिंग को लेकर बहुत प्रेशर में था. एक मेगा प्रोजेक्ट से कई लोगों की उम्मीदें जुड़ी होती हैं. ऐसे प्रोजेक्ट्स के साथ जिम्मेदारी बढ़ जाती है. इसकी कास्टिंग में बहुत से लोग होते हैं. ऐसी फिल्मों में बहुत वक्त लग ही जाता है. वहीं दूसरी ओर एटली भी पहली बार कोई बॉलीवुड प्रोजेक्ट बना रहे थे. उनके काम करने का स्टाइल बहुत अलग है. खासकर मैं उनकी स्टाइल से वाकिफ नहीं था. मुझे उन्हें भी समझने में वक्त लगा था. मैं पिछले कुछ सालों में राज कुमार हिरानी, इम्तियाज, हंसल मेहता जैसे कई अलग तरह के डायरेक्टर्स के साथ काम कर चुका हूं.
इन पांच लड़कियों को चुनना था मुश्किल भरा टास्क
मुकेश आगे कहते हैं, हम जिनके साथ पहली बार काम करते हैं, तो जाहिर सी बात है वक्त लग जाता है. मेरी पहली मुलाकात के बाद मैंने रेफरेंस के तौर पर कुछ फिल्में देखीं ताकि मैं समझ पाऊं. हालांकि मुझे सबसे ज्यादा दिक्कत इन पांच लड़कियों को खोजने में आई थी. इसमें साउथ और नॉर्थ का कॉम्बिनेशन भी मिक्स लगना चाहिए था. खासकर जवान के साथ ऐसा था कि उन पांच लड़कियों की टीम में हमें बैलेंस करना था. कुछ नए चेहरे भी ढूंढने, कुछ पॉप्युलर लोगों को शामिल करना था. यह तो लीड एक्ट्रेस की कास्टिंग से भी ज्यादा टफ था. वहीं सुनील ग्रोवर जैसे और भी सभी कास्ट को चुनकर एक साथ लेकर आना बहुत बड़ी जिम्मेदारी रही थी. खुश हूं कि रिव्यूज में कास्टिंग को लेकर अच्छी बातें आ रही हैं.
बता दें, इन पांच लड़कियों में सान्या मल्होत्रा, लहर खान, प्रियामणि, संजिता भट्टाचार्य और गिरीज ओक का नाम शामिल हैं. ये एक्ट्रेसेज साउथ और बॉलीवुड दोनों ही इंडस्ट्री में सक्रिय हैं.