नए 'डिफेंस कॉम्पलेक्स' का उद्घाटन करने पहुंचे पीएम मोदी, रक्षा मंत्रालय के 7 हजार कर्मचारियों यहां होंगे शिफ्ट
ABP News
सेंट्रल विस्टा के लिए चल रहे निर्माण-कार्य के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रक्षा मंत्रालय के करीब 7 हजार कर्मचारियों के लिए नए 'डिफेंस कॉम्पलेक्स' का उद्घाटन करने पहुंच गए हैं.
नई दिल्ली: सेंट्रल विस्टा के लिए चल रहे निर्माण-कार्य के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रक्षा मंत्रालय के करीब 7 हजार कर्मचारियों के लिए नए 'डिफेंस कॉम्पलेक्स' का उद्घाटन करने पहुंच गए हैं. इस दौरान यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस जनरल बिपिन रावत, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवने भी मौजूद हैं.
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, लुटियन जोन के अफ्रीका एवेन्यु में ये नई डिफेंस कॉम्पलेक्स बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है. इसके अलावा इंडिया गेट के करीब केजी मार्ग पर भी रक्षा मंत्रालय के एक नई बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है. इन दोनों बिल्डिंग में साउथ ब्लॉक के करीब नौसेना का आईएनएस इंडिया नेवल स्टेशन, आर्म्ड फोर्स मेडिकल सर्विस जैसे ऑफिस सहित सीएसडी कैंटीन भी शिफ्ट हो जाएगी. इन ऑफिस के यहां से हटने के लिए सेंट्रल विस्टा के लिए करीब 7.5 लाख वर्ग मीटर कई जगह खाली हो जाएगा.