नए खतरे की आहट: Andaman Islands में मिला खतरनाक Candida Auris, महामारी का ले सकता है रूप
Zee News
कैंडिडा ऑरिस या ‘सी’ नामक ‘सुपरबग’ घाव के रास्ते शरीर में दाखिल होता है. इसके बाद ये खून में मिल जाता है और फिर सेप्सिस का कारण बनता है, जो एक ऐसी स्थिति जिससे विश्वभर में 11 मिलियन लोगों की मौत होती है. कोरोना महामारी ने इस जानलेवा फंगस को तेजी से फैलने का माहौल उपलब्ध कराया है.
नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) महामारी के फिर से बढ़ते मामलों के बीच देश में एक और घातक बीमारी का खतरा बढ़ गया है. वैज्ञानिकों को आशंका है कि ये बीमारी भी महामारी (Pandemic) का रूप ले सकती है. शोधकर्ताओं को हिंद महासागर में अंडमान द्वीप समूह (Andaman Islands) पर कैंडिडा ऑरिस या ‘सी’ (Candida Auris or C) नामक एक ‘सुपरबग’ का पता चला है, जो एक प्रकार का फंगस है. इस संबंध में एक स्टडी जर्नल mBio में प्रकाशित हुई है. इसलिए है बेहद Dangerous कैंडिडा ऑरिस या ‘सी’ इसलिए ज्यादा खतरनाक है, क्योंकि अधिकांश एंटिफंगल दवाओं (Antifungal Drugs) का इस पर कोई असर नहीं होता. यह 2010 की शुरुआत में तीन महाद्वीपों पर एक ह्यूमन पैथोजन के रूप में उभरा था. यह फंगस अक्सर उन लोगों को अपना शिकार बनाता है जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर होता है. लाइव साइंस की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना महामारी ने इस जानलेवा फंगस को तेजी से फैलने का माहौल उपलब्ध कराया है. इसलिए आशंका जताई जा रही है कि यह बीमारी महामारी का रूप ले सकती है.More Related News